खूबसूरती का राज होम्योपैथी के साथ ( पार्ट १)
खूबसूरती एक ऐसे चीज़ हैं जो हर व्यक्ति पाना चाहता हैं , खूबसूरत दिखने के लिए तरह तरह के जतन करता हैं.और तरह तरह के सौंदर्य प्रसाधनो का उपयोग करते हैं ,जिस से कुछ समय के लिए तो खूबसूरत दिखते हैं ,परन्तु बाद में फिर पहले वाली अवस्था आ जाती हैं . अक्सर
उम्र के साथ साथ चेहरे पर कई प्रकार के दाग धब्,पिम्पल्स ,झाइयां ,झुर्रिया आ जाती है जो सौंदर्य प्रसाधन या अन्य
उपचार जैसे क्रीम आदि से कुछ समय तो ठीक रहते है ,परन्तु सदा के लिए ठीक बहुत कम हो पाते है या
जब तक उन क्रीम या सौंदर्य प्रसाधन का उपयोग करते हैं तब तक ठीक रहता है परन्तु उनका उपयोग
बंद करते ही प्रॉब्लम वहीं के वहीं आ जाती है या फिर उन क्रीम आदि के साइड इफ़ेक्ट होने लगते है
. लेकिन होम्योपैथिक
दवाओं केप्रयोग से इन समस्याओं से सदा के लिए मुक्ति पा सकते हैं बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के .
शुरुआत करते हैं पिम्पल्स से .......सबसे पहले जानते हैं पिम्पल्स क्या हैं ,क्यों
होते हैं ,किसको होते हैं, और उनसे क्या नुकसान होता हैं
पिम्पल्स किसे कहते हैं..... इन्हे मुहांसे भी कहते हैं ,ये छोटी
छोटी फुंसी होती हैं
जो चेहरे पर होती हैं ,कभी कभी पीठ ,कंधे पर भी हो जाती हैं.कई
बार ये बहुत
बड़ी बड़ी भी होती हैं जिनमे
पस भरा रहता हैं.इनमे खुजली,दर्द और जलन भी
होती है.
किसको होते हैं पिम्पल्स ...
किशोरवस्था
शुरू होते है अकसर पिम्पल्स होने लगते हैं.कई बार ये महिलाओं
को भी पीरियड्स के समय हो जाते हैं.
क्यों होते है पिम्पल्स ...
१).हमारी त्वचा (स्किन) में बहुत सारी सीबेसिअस ग्लैंड्स होती है जो स्किन को नम बनाये
रखती है .जब धूल गंदगी ,आदि के कारण रोमछिद्र बंद हो जाते है तो ये सेबेसियस ग्लैंड बंद हो जाती हैं और पिम्पल्स होने लगते हैं
२) हार्मोन्स की गड़बड़ी के कारण
३) किसी बीमारी के बाद
४)कब्ज या पेट की खराबी के कारण
५)किसी दवा के साइड इफ़ेक्ट के कारण
६)अत्याधिक सौंदर्य प्रसाधन के कारण
७)गर्भ निरोधक गोलियों के कारण
पिम्पल्स से होने वाले नुकसान .........चेहरे पर छोटी छोटी या बड़ी बड़ी फुंसिया होती हैं ,जो
बार बार होती हैं ,उनमे दर्द ,जलन होता हैं . और ठीक होने के बाद चेहरे या पीठ या कंधे पर
अपने काले काले निशान छोड़ देती हैं कई बार चेहरे पर गड्ढे हो जाते हैं, .इसके अलावा
पिम्पल्स के कारण ब्लैक हेड्स ,वाइट हेड्स हो जाते हैं .
होम्योपैथिक दवा ......
बर्बेरिस अक्वोफोलियम .......किशोरवस्था में होने वाले पिम्पल्स
काली -म्यूर....छोटे
छोटे
पस वाले पिम्पल्स
सेंग्वेनेरिआ....महिलाओं के पीरियड्स के समय होने वाले पिम्पल्स
हिपर सल्फ ....... पस वाले बड़े बड़े पिम्पल्स
बोविस्टा .....सौंदर्य प्रसाधन के कारण
नोट .... यहाँ लिखी किसी भी दवा
का उपयोग करने से पहले मुझसे या किसी होम्योपैथीक डॉक्टर से अवश्य सलाह ले .
pipmles jaldi jane ke liye kuchh dava ka nam batadijiye
ReplyDeleteBerberis -acqafolium Q se pimples jaldi theek hote hai .baaki patient ke rog per nirbhar karta hain ki uski problem kitni aur kab se hai .
ReplyDeleteGood eve.mem, mere ko kafi ime se chahre par chaya h, kale nisan h, kafi madicine use kar li h, bt use karta hu tab thik ho jate h,or jaise use karna band karna ho to fir se ho jate h( m computur par 8-9 hrs, kam kartau, hu & office jate time 10-15 minte dhup me hota hu, pls. tell me treatmnt
ReplyDeletehello anonymous ..
ReplyDeleteaapke chehre par kis prakar ke kaale daag hain ye bina dekhe main kuch nahi kah sakti hun .kyoki kaale daag kai karan se hote hain aur jab tak us karan ko dur nahi karege tab tak vo baar baar hote rahege h
Hai mam koi fairness ke liye bhi cream aati hai homeopathy me
ReplyDeleteMere face p pimple k kuch gadhe ho gye h... pls kuch btaiye
ReplyDeletePus wale acne ke lye kon Si homeopathic medicine 💊 effect I've rahe gi
ReplyDelete