जब यात्रा में उल्टी हो
आ जाती हैं या जी मिचलाता हैं,जिस से वो यात्रा करने से बचते हैं.परन्तु
होम्योपैथी कि दवा कि एक डोज़ लेने पर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता
हैं .......
कोकलस -इंडिका 200(cocculas-indica) कि एक बून्द दवा यात्रा से
पहले लेने पर यात्रा में उल्टी या जी नहीं मिचलाता हैं.
होम्योपथी में रोग के कारण को दूर कर के रोगी को ठीक किया जाता है। प्रत्येक रोगी की दवा उसकी शारीरिक और मानसिक अवस्था के अनुसार अलग-अलग होती है। अतः बिना चिकित्सकीय परामर्श यहां दी हुई किसी भी दवा का उपयोग न करें।
रोग और होम्योपथी दवा के बारे में और अधिक जानकारी के लिए यहां लॉग इन कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment