Tuesday, April 12, 2016

लू से बचने के घरेलु उपाय ....

 लू से बचने के घरेलु उपाय .....



1)               टेशू के फूलो को पानी में उबाल कर उसके पानी में पहनने (बनियान आदि जो पेट,सीना और पीठ को ढंके)  के कपडे भिगो कर छाया में सुखा ले, फिर उसे धो कर रख ले जब भी धूप में जाना हो, इसे पहन कर जाने पर लू नहीं लगती हैं  छोटे बच्चो को लू से बचाने के लिये यह बहुत उपयोगी हैं 



2)             धूप में जाने से पहले अधिक से अधिक पानी पी कर जाए



3)             धूप में जाते समय गर्दन का पिछला भाग ढँक कर रखे


No comments:

Post a Comment