Friday, October 23, 2009

मुहं के छाले

मुहं के छाले
छाले मुहं की बहुत ही कॉमन बीमारी है .इससे aphthous ulcers या stomatitis भी कहते है यह सफ़ेद या लाल रंग के छोटे छोटे छाले होते है जो अक्सर गालो के अंदर ,जीभ पर ,तालु में , होंठो पर होते है और कभी कभी गले तक में हो जाते है

· छालो का कारण --


1)खाना खाते समय या बात करते समय अचानक मुहं के अंदर कट जाना
2) मंजन करते समय brush से चोट लग जाए
3) vitamin बी 12 या आयरन की कमी से
4) बहुत ज्यादा नमक से
5) वाइरल, बेकटेरीयल ,फंगल इन्फेक्शन के कारण
6) कब्ज या पेट की खराबी से
7) ख़राब खाने के कारण
8) केमिकल इंजुरी के कारण
9) गलत तरीके से लगे नकली दांत
10)गरम खाने या पीने से मुहं जल जाने के कारण

· symptoms
१)मुहं के अंदर लाल और सफ़ेद रंग के छोटे छोटे छाले होना
2)कुछ भी खाते पीते या बात करते समय दर्द होना
3) लगातार जलन होना
4) बात करते समय तकलीफ होने के कारण आवाज़ साफ़ नहीं आती है
5) मुहं में बहुत ज्यादा लार आना

· होम्योपैथिक दवाए-

 
· NAT-MUR --बुखार के बाद छाले ,होंठ और मुहं के कोनो पर रूखापन, नीचे के होंठ पर सूजन व छाले जो जलन करते है ,जीभ पर बाल होने जैसा लगता है

· ARG -NIT -- गले में ,मुहं में ,और जीभ की नोक पर छाले ,गले में लालपन ,पेट में छाले ,जलन ,मसूडों से खून व सूजन

· MERC- SOL --जीभ ,गले ,गालो के अंदर और मसूडों में छाले ,बहुत ज्यादा लार ,छूने और चबाने पर दर्द ,गले में जलन

· BAPTICEA--पूरे मुहँ में छाले ,लार बहुत ज्यादा ,मुहँ से बदबू , तालू में लालपन 

· AURUM-TRIF-- तालू में कच्चापन, मुहं में बहुत ज्यादा sore feel होना ,मुहं के कोने फटे हुए ,होंठ से खून आने तक नोचता रहता है

· BORAX--- बच्चो के मुहं के छाले ,छूने पर दर्द व जलन ,सफ़ेद रंग के छाले ,खाना खाते समय छालो से खून आता है

· ACID-SULPH--- एसिडिटी के कारण होने वाले छाले ,मुहं से खून ,बदबूदार सांस

· NUX-VOMICA--- कब्ज के कारण छाले ,खुनी लार ,छोटे छोटे छाले ,मानसिक कार्य करने वालो को होने वाला कब्ज



नोट-होम्योपैथी में रोग के कारण को दूर कर के रोगी को ठीक किया जाता है। प्रत्येक रोगी की दवा उसकी शारीरिक और मानसिक अवस्था के अनुसार अलग-अलग होती है। अतःबिना चिकित्सकीय परामर्श यहां दी हुई किसी भी दवा का उपयोग करें।

6 comments: