आपके बाल और होम्योपैथी
बाल मानव के सौंदर्य का अभिन्न हिस्सा है और कोई भी व्यक्ति किसी भी कीमत पर अपने बालो के साथ समझोता नहीं करना चाहता है .बालो को खो देने का डर प्रायः सभी के मन में होता है. आज के समय में लोगो की प्रमुख समस्या बालो की है जैसे बाल सफ़ेद होना ,बाल झड़ना, dandruff होना ,गंजापन ,बालो का पतला होना ,जूँ होना आदि. बालो की इन समस्या के कई कारण होते है जैसे –
1) हार्मोन्स का असंतुलन
2) शैंपू का आत्याधिक प्रयोग
3) हेयर डाई
4) प्रदूषण
5) तनाव या चिंता
6) लम्बी बीमारी
7) खून की कमी (Anaemia)
बालो की सभी प्रकार की समस्यों के लिए मुख्यतः थाइराईड ग्रंथी तथा इससे स्रावित होने वाला थाईरोइड हार्मोन उत्तरदायी है. थाइराईड हार्मोन यदि कम मात्रा में स्रावित होता है तो बालो का सफ़ेद होना ,झड़ना ,गंजापन आदि समस्या शुरू हो जाती है.
1) रुसी (Dandruff)—
Dandruff की समस्या आज 90% लोगो की है .तरह-तरह के शैंपू , तेल का उपयोग करने पर भी पूरी तरह से छुटकारा नहीं मिल पता है .कई बार रुसी रोधी (anti dandruff )शैंपू का उपयोग करने पर dandruff तो जाती नहीं पर बाल जरुर चले जाते है .dandruff का मुख्य कारण हमारा खान-पान होता है. Dandruff कई प्रकार की हो सकती है जैसे --
1) सूखी रुसी (dry dandruff)
2) तर रुसी (wet dandruff)
3) सफ़ेद रुसी (white dandruff)
4) dandruff के साथ सिर में बहुत ज्यादा खुजली होना
होम्योपैथिक दवाए -- Ars-Alb, Thuja ,Sepia ,Kali mur ,Grapht, आदि
बालो का झड़ना (Hair fall)—
Dandruff के साथ बालो की झड़ने की समस्या बढ़ जाती है वैसे तो बाल झड़ने के कई कारण होते है और बालो का झड़ना भी कई प्रकार का हो सकता है जैसे –
२) सिर के साथ साथ भोवें (eye brows) ,मूछों के बाल, प्रजनन अंग (genital organs) के बाल झडना
3) dandruff के कारण बाल झडना.
4) कंघे में बालो के गुच्छे आ जाए
5) गर्भावस्ता (pregnancy) के बाद बाल झडना.
6) बालो की जड़ कमजोर होने के कारण बाल झडना.
7) कुपोषण (malnutrition) के कारण बाल झडना
8) सिर के बालो का आगे से झड़ना, बीच से झड़ना,दोनों साइड से झड़ना आदि
9) बाल झड़ने के बाद फिर न आये
होम्योपैथिक दवाए --Acid -Flor, Ars-Alb ,Selen, Nat-mur ,Thyroidinum आदि.
बाल सफ़ेद होना –
अब बाल सफ़ेद होने को बुढापे की निशानी नहीं माना जाता है क्योकि आज कल कम उम्र में बाल सफ़ेद होना बहुत ही सामान्य सी बात है जिसके कई कारण है. होम्योपैथिक दवा से सफ़ेद हो गए बाल काले तो नहीं होते है लेकिन अपनी उम्र पूरी होने के बाद सफ़ेद बाल गिर जायेगे और जो नए बाल आते है वो काले आते है
.
1) बाल झड़ने के साथ -साथ सफ़ेद होना
2) बुढापे में कमजोरी के कारण बाल सफ़ेद होना
3) हार्मोन्स का असंतुलन होने के कारण बाल सफ़ेद होना
4) कम उम्र में बाल सफ़ेद होना
5) लम्बी बीमारी के बाद बाल सफ़ेद होना
6) हेयर डाई के कारण बाल सफ़ेद होना
7) शैंपू का आत्याधिक प्रयोग करने के कारण बाल सफ़ेद होना
8) तनाव या चिंता के कारण बाल सफ़ेद होना
होम्योपैथिक दवाए --Thyroidinum ,Lycopodium ,Nat-mur ,Alumina ,Acid-Phosआदि.
गंजापन –
गंजापन बालो की आम से एक प्रमुख समस्या बनती जा रही है .पहले यह अधेड़ व अधिक उम्र के पुरुषों में पाया जाता था परन्तु वर्तमान में यह युवाओ में भी सामान्यं रूप से देखा जाता है .प्राय 30 की उम्र के पश्चात गंजेपन की समस्या शुरू हो जाती है .
2) सिर के पार्श्व (lateral side) के भागो में गंजापन
3) सिर के शीर्ष (Top of the head) भाग का गंजापन
4) सिर व दाढी पर चकत्ते में गंजापन
होम्योपैथिक दवाए--Lycopodium ,Silicea ,Grapht ,Baryta-carb,Ferr-Phos आदि
बालो का रूखापन( dryness of hair )—
बालो की एक समस्या में ये भी है बहुत से लोग के बाल बहुत रूखे होते है जिसके कारण बाल हमेशा उलझे रहते है और जल्दी जल्दी टूटते है.
होम्योपैथिक दवाए –-Kali –carb, Grapht
तैलीय बाल ( oily hair) –
कुछ लोगो के बाल इतने तैलीय होते है की उनको रोज बाल धोने पड़ते है. जिसके कारण बाल बहुत कमजोर हो जाते है और टूटने लगते है.
होम्योपैथिक दवाए – Thuja , Nat -mur
जूँ होना(lice)—
अक्सर बच्चो के बालो में जूँ हो जाती है और जूँ नाशक शैंपू का उपयोग करने पर बाल ख़राब होने लगते है लेकिन होम्योपैथिक दवा से जूँ की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.
होम्योपैथिक दवाए –Staphy , Psorinum
होम्योपैथी में सिर्फ रोग के कारण को दूर करके मरीज को ठीक किया जाता है उसी प्रकार से बालो की समस्या के कारण को दूर कर के हम उसको ठीक कर सकते है .जैसे हार्मोन्स का असंतुलन होने पर उसे ठीक कर सकते है ,शैंपू या हेयर डाई का प्रयोग कम या बंद करके या कुपोषण (malnutrition)को ठीक करके हम इन समस्यायों से मुक्त हो सकते है .लेकिन बहुत से कारण ऐसे होते है जिनको दूर करना थोडा मुश्किल होता है जैसे प्रदूषण.
जल या वायु प्रदूषण को दूर तो नहीं कर सकते है पर उसके प्रभाव को होम्योपैथिक दवा दे कर कम जरुर कर सकते है
होम्योपैथिक दवा--Bromium ,Baptisia
हिन्दी में इतना विधिवत और विस्तार से रोगों का वर्णन एवं उसकी होमियोपथी चिकित्सा बताने का आपका प्रयास सराहनीय है। हिन्दी में चिकित्सा सम्बन्धी जानकारी सरल भाषा में आने से जनसामान्य का भला होगा; पूरा देश स्वस्थ बनेगा।
ReplyDeletesend your clinic address on my id govindss786@gmail.com plz
ReplyDeletethank you advice but which doctor is best in delhi i am very a fear, about my hair kindly say why will i do.
ReplyDeletegulshan.kumar( gulshan.kumar.delhi@gmail.com
Mam ye bataye ki mere jo naye baal bhi kamjoor hate hai aur tut kar gir jate hai aur mere safed rusi bhi hai mai kaun si dawa use karoo please mam bata dejiye my contact no 9889442860 plese mam
ReplyDelete